ऐतिहासिक ग्रहण के दौरान बादलों के बीच लुका छिपी करते रहे भगवान भाष्कर, दो घंटे बाद ग्रहण का दृश्य देखकर मिटी लोगों की निराशा





गाजीपुर। लंबे अरसे बाद साल के सबसे लंबे दिन को हुए सूर्य ग्रहण का दीदार करने में लोग जुटे रहे। सुबह सवा 9 बजे से समय होने के घंटों बाद भी बादलों के चलते सूर्य के दर्शन न होने से लोग निराश महसूस कर रहे थे कि करीब 11 बजे सूर्य बादलों के बीच से निकला। जिसके बाद लोग अपने-अपने छतों पर एक्स-रे, थ्रीडी चश्मे आदि लेकर सूर्यग्रहण के दीदार को पहुंच गए। कईयों ने पानी में उभरी आकृति में रिस्की ढंग से सूर्यग्रहण देखा। वहीं सूतक के चलते पूरे जनपद के मंदिरों के कपाट बंद रहे। जिन्हें शाम को खोला गया और सफाई आदि करने के बाद दर्शन पूजन शुरू हुए। वहीं ग्रहण काल के दौरान लोगों ने खाद्य सामग्रियों के सेवन से पूर्णतः परहेज किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ’सितार’
गाजीपुर : कोरोना से हुई जिले की पहली मौत के बाद मचा हड़कंप, 3 नए मरीज मिले, एक अन्य कोरोना संदिग्ध की मौत की सूचना पर हलकान हुआ महकमा >>