शादियाबाद : छोटे भाई की शादी के अगले ही दिन बड़े भाई की डूबकर मौत, भाई-बहनों के भरण पोषण के लिए अब तक नहीं की थी शादी





शादियाबाद। थानाक्षेत्र के दयालपुर स्थित बेसो नदी में सोमवार को शौच के बाद किनारे गया युवक डूब गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 32 वर्षीय अरमान अंसारी दयालपुर गांव स्थित बेसो नदी किनारे शौच को गया था। वहां पैर फिसलने के चलते वो नदी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई की कल ही शादी हुई थी और आज बहूभोज था। जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही थीं और पूरा घर शादी के जश्न में डूबा था। हर कोई खुश था। इस बीच सुबह इस तरह के हादसे के बाद शहनाई वाले घर में मातम की धुन गूंजने लगी। हर कोई मर्माहत हो गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 2 भाईयों व 4 बहनों में बड़ा था और मोटर बाइंडिंग के साथ ही कोचिंग पढ़ाकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार की जिम्मेदारी के चलते उसने अब तक अपनी शादी नहीं की थी। उसकी 2 बहनों की पहले ही मौत हो चुकी थी। इसकी मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : आरजे शंकरा अस्पताल ने निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन का लगाया शिविर, 118 मरीजों ने उठाया लाभ
नंदगंज : आटा चक्की संचालक ने सिहोरी स्थित अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा हाहाकार >>