जखनियां : आरजे शंकरा अस्पताल ने निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन का लगाया शिविर, 118 मरीजों ने उठाया लाभ



जखनियां। वाराणसी के आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में क्षेत्र के कौला जखनियां में निःशुल्क मोतियाबिंद की जांच व ऑपरेशन के शिविर का आयोजन किया गया। जहां आरजे शंकरा अस्पताल से आई अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने शिविर में कुल 118 लोगों के आंखों की निःशुल्क जांच की। विपिन सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बढ़ते वायु प्रदूषण से आंखें दूषित होती जा रही हैं, जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में बड़े अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा गांव में निःशुल्क शिविर लगाकर लोगों की आंखों का उचित इलाज किया जा रहा है। कहा कि ये बहुत ही नेक कार्य है। इस मौके पर धर्मवीर भारद्वाज, धीरेंद्र सिंह, उमाशंकर यादव, कमलेश राम आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज