दुल्लहपुर : धामूपुर पार्क में अंबेडकर जयंती मनाकर ली संविधान रक्षा की शपथ, कई गांव में निकाली गई बाइक रैली





दुल्लहपुर। अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को धामूपुर पार्क में धूमधाम से जयंती मनाई गई। इस दौरान पार्क में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। इसके बाद लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व केक काटकर बधाई दी। इसके बाद मौजूद लोगों ने संविधान की रक्षा और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली। पार्क में ’जय भीम’ और ’बाबा साहब अमर रहे’ के नारे गूंजते रहे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का दिया संविधान हर भारतीय को सम्मान का अधिकार देता है। उन्होंने लोगों से बाबा साहब के विचारों को समझने और जीवन में उतारने की अपील की। इसके बाद बाइक रैली निकालकर पूरे धामूपुर गांव सहित बैरख, अमेहता, गोदसईया, कादीपुर, रेवरिया, संयोगपुर, रेहटी, खोजापुर, शिवपुर, नारायनपुर, दामोदरपुर, भागीरथपुर, जलालाबाद, राजगीरपुर, नसीरपुर, नायकडीह, दुल्लहपुर, जफरपुर, चुरामनपुर, अमारी, कंचनपुर, मटुकपुर आदि गांवों तक भ्रमण किया। इस मौके पर संयोजक वीरेंद्र बागी, प्रधान सिकानू राम, जेपी प्रधान, जगदीश प्रसाद, जगदीश प्रसाद, मंजीत कुमार, निखिल आनंद, भरत राम, संदीप कुमार, विश्वजीत कुमार, अरविन्द कुमार, समाजसेवी अनिकेत चौहान, गौतम कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमार, चन्दन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : आटा चक्की संचालक ने सिहोरी स्थित अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा हाहाकार
नंदगंज : बाबा अंबेडकर समिति द्वारा धूमधाम से मनाई गई जयंती, कई गांवों में निकाली गई आशीर्वाद यात्रा >>