नंदगंज : बाबा अंबेडकर समिति द्वारा धूमधाम से मनाई गई जयंती, कई गांवों में निकाली गई आशीर्वाद यात्रा


नंदगंज। बाबा भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा अंबेडकर जयंती पर मुड़वल जग्गापुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि बाबा साहब समरसता और समावेशी समाज के निर्माता थे, जिन्होंने संविधान लिखकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया। कहा कि वह बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए गाँव-गाँव जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस यात्रा के माध्यम से वह जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लेंगे और समाज को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। इसके बाद शुरू हुई यात्रा मुड़वल, नारी पंचदेवरा, बाघी, बेलसडी, धरम्मरपुर, लीलापुर आदि गाँव में पहुंची और लोगों से मिली। इस मौके पर बलिस्टर यादव, अजय यादव, संदीप पासवान, सूरज कुमार, मिठाई लाल, किशन कुमार, अमन कुमार, रवि शंकर, सन्तोष कुमार आदि रहे। आभार आयोजक पंकज कुमार ने ज्ञापित किया।