जखनियां : रामपुर बलभद्र में महामंडलेश्वर ने किया 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ





जखनियां। क्षेत्र के रामपुर बलभद्र में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर स्वामी महंथ भवानी नंदन यति महाराज दीप प्रज्ज्वलित की किया। इसके बाद श्रीमद् भागवत गीता पूजन कर कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व मुख्य यजमान द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण की पूजा अर्चना करते हुए पूरे गांव में बेहद धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कथा के दौरान कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही सारे कष्टों का विनाश हो जाता है। कहा कि वो लोग बड़े सौभाग्यशाली होते हैं, जिनके कानों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। कथा के मुख्य व्यास पीठ पर बतौर कथावाचक स्वामी डॉ अमर चैतन्य महाराज के बारे में कहा कि ऐसे महापुरूष के मुख से भागवत की कथा क्षेत्रवासियों के कानों में पहुंचेगी तो इसका लाभ उन्हें मिलेगा। कहा कि ऐसे संत बड़े भाग्य से हम लोगों के बीच में आते हैं। जिनको सुनने से ही मानव जीवन में लाभ ही लाभ मिलता है। इसके बाद मुख्य आयोजक उषा देवी व मानवेंदु पांडे रानू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर आचार्य मृत्युंजय तिवारी, प्रवीण पांडे, दीपक भटराई, भजन गायक कमलेश चौबे बाबा, कल्पना पांडे, धान्या पांडे, आद्या पांडे, डिंपल पांडे, रूबी पांडे, उपेंद्र सिंह, राकेश पांडे, दीपक सिंह, योगेश पांडे, संजय, दिनेश सिंह, शिवानंद सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चितौरा में एसडीएम ने कराई क्रॉप कटिंग, मिली गेहूं की अच्छी पैदावार, एसडीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट
जखनियां : आरजे शंकरा अस्पताल ने निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन का लगाया शिविर, 118 मरीजों ने उठाया लाभ >>