नंदगंज : आटा चक्की संचालक ने सिहोरी स्थित अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा हाहाकार





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सिहोरी में चक्की संचालक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 26 वर्षीय सूर्यवंशी विश्वकर्मा पुत्र स्व. रामधारी सिहोरी स्थित पोखरे पर आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया कि उसकी नियमित दिनचर्या थी कि वो सुबह उठकर अपनी गाय को चारा खिलाता और दुकान खोलता। सोमवार की सुबह देर तक जब आटा चक्की नहीं खुली और गाय भी खूंटे पर ही बंधी मिली तो परिजन परेशान हुए। उसका छोटा भाई सर्वजीत सुबह 7 बजे दुकान में पहुंचा तो देखा कि सूर्यवंशी सीमेंटेड शेड पर लगी लोहे की पाइप में लटका हुआ है। ये देख वो चीखते हुए बाहर भागा। उसी चीख सुनकर ग्रामीण व परिजन वहां पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। इधर लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वो रात में खाना खाकर सो गया। उसने घटना क्यों और कब की, इसका पता नहीं है। मृतक 6 भाईयों और 3 बहनों में चौथे नंबर पर था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। वहीं मां अंजू देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : छोटे भाई की शादी के अगले ही दिन बड़े भाई की डूबकर मौत, भाई-बहनों के भरण पोषण के लिए अब तक नहीं की थी शादी
दुल्लहपुर : धामूपुर पार्क में अंबेडकर जयंती मनाकर ली संविधान रक्षा की शपथ, कई गांव में निकाली गई बाइक रैली >>