गाजीपुर : कोरोना से हुई जिले की पहली मौत के बाद मचा हड़कंप, 3 नए मरीज मिले, एक अन्य कोरोना संदिग्ध की मौत की सूचना पर हलकान हुआ महकमा
गाजीपुर। जिले में लगातार 4 दिनों तक दहाई की संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद पांचवें दिन रविवार को सिर्फ 3 मरीज मिलने से जिले में कोरोना से थोड़ी राहत मिली। रविवार को मिले तीनों मरीज प्रवासी हैं। जिनमें से एक मरीज देवकली के खानकाह कलां समेत खानपुर के अमेंदा व सादात के सरदपुर में मिला। रविवार को 3 मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 278 हो गई, जिसमें से 171 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 107 हो चुकी है। इसके अलावा जिले में कोरोना से मौत की भी शुरूआत हो चुकी है। रविवार को जिले में जहां एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की हुई संदिग्ध मौत को भी कोरोना से हुई मौत माना जा रहा है। जिले की पहली कोरोना से हुई मौत बाराचंवर के दहेंदू गांव की है। जहां पर एक संदिग्ध की सांस फूलने पर उसे अस्पताल लाया गया। जहां ट्रूनेट मशीन से उसकी जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिसके बाद उसका कोरोना का उपचार शुरू किया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी ने इस मौत की पुष्टि की। वहीं करंडा के सिकंदरपुर निवासी उपेंद्र राम की बीते 18 जून को हुई मौत के बाद परिजनों द्वारा दाह संस्कार किए जाने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की खबर है। परिजनों ने बताया कि वाराणसी में जांच कराने के लिए स्वैब देने के बाद वो यहां चला आया था। इस बीच उसकी मौत हो गई। इस बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा कुछ तो नहीं है लेकिन फिर भी पूरे मामले व उसके रिपोर्ट की जांच कराई जाएगी। अगर कोरोना से उसकी मौत हुई है तो उसके अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की जांच कराई जाएगी।