पति संग रोजमर्रा का सामान खरीदने जा रही महिला के ऊपर से गुजर गया डंफर, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम





नंदगंज। थानाक्षेत्र के नंदगंज पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की सुबह साइकिल पर बैठी महिला को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं उसका पति बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। कुंवरपुर गांव निवासी मुराहू वनवासी पूरे परिवार के साथ सेहमलपुर स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता है। शनिवार की सुबह वो अपने गांव कुंवरपुर आया और अपनी पत्नी हिरमानी देवी 40 को साइकिल पर बिठाकर नंदगंज बाजार में रोजमर्रा के सामान खरीदने जा रहा था। अभी वो पश्चिमी रेलवे क्रासिंग को पार कर ही रहा था कि तभी वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे मुराहू छिटककर दूर जा गिरा, वहीं उसकी पत्नी हिरमानी सड़क पर ही गिर गई। जिसके बाद डंफर का पिछला पहिया उसे रौंदते हुए भागने लगे। घटना के बाद चालक डंफर वहीं छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मुराहू ने थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेड जोन में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन से शिक्षकों व उनके परिजनों को बढ़ा खतरा, शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
गाजीपुर : जिले में कोरोना की धीमी हुई चाल, दो दिनों में मिले 4 पॉजीटिव के साथ 75 हुई कुल संक्रमितों की संख्या >>