क्षत्रिय महासभा ने थाने पहुंचकर दिया 48 घंटों का अल्टीमेटम, आकाश को न ढूंढ पाने पर करेंगे प्रदर्शन
मरदह। क्षेत्र के भवानीपुर कंसहरी से दुकान के लिए चले संदिग्ध हालत में लापता युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगने लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा और युवक को ढूंढने की मांग की साथ ही परिजनों को सांत्वना दिया। कंसहरी निवासी आकाश यादव उर्फ पियूष पुत्र विजय यादव मलेठी के केदार सुखदेव पीजी कालेज में बीटीसी का द्वितीय वर्ष का छात्र था। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे आकाश अपने घर से अपने मरदह बाजार में स्थित किराने की दुकान जाने के लिए निकला लेकिन देररात भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने थाने पर सूचना दी। आज तीसरे दिन भी पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम है। जिसके बाद क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाने पर पहुंचा और एसओ श्यामजी यादव से तत्काल छात्र को बरामद करने की मांग की। कहा कि 2 दिनों के अंदर उसके लापता होने की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर संजू सिंह, गोलू सिंह, बिट्टू सिंह, अंकित सिंह, अमन सिंह, मनीष सिंह, प्रीतम सिंह, खरमंडल सिंह, राहुल सिंह, शैलू सिंह आदि मौजूद थे।