6 दिनों बाद भी रामसरेख हत्याकांड के नामजद आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर पाई पुलिस, संरक्षण देने का लग चुका है मरदह पुलिस पर आरोप
मरदह। थानाक्षेत्र टड़िया बरही गांव निवासी रामसरेख चौहान की हत्या के 6 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक हत्यारों के बाबत कोई सफलता नहीं मिली है। जिसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मिलीभगत होने के कारण नामजद होने के बावजूद पुलिस जानबूझ कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। गौरतलब है कि 6 दिनों पूर्व रामसरेख की हत्या हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उगली उठाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम भी लगाया था। उस मामले में पुलिस पर हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप लगा था। लेकिन विभाग ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर हत्या में नामजद लोगां की गिरफ्तारी भी नहीं की है। जबकि इस मामले में आईजी जोन के अलावा कप्तान डा. अरविंद चतुर्वेदी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इस बाबत कप्तान ने बताया कि मरदह थाने के दारोगा और मरदह पुलिस के खिलाफ मौखिक शिकायत मिली थी लेकिन कोई शिकायती पत्र नहीं मिला था। लिखित शिकायत मिली तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।