शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एमएलसी, शहीद के पत्नी की तबीयत बिगड़ी, एमएलसी के वाहन से भेजी गई अस्पताल





गाजीपुर। बीते दिनों जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद नगर के जैतपुरा निवासी महेश कुशवाहा के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने शहीद के बच्चों व परिजनों से संवेदना प्रकट की साथ ही शहीद के चित्र पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कहा कि देश को हिफाजत के लिए मर मिटने वाले शहीद महेश के कारण ही आज हम अपने घरों में चैन की नींद ले पाते हैं। वो शहीद होते हैं और यहां हम आराम से रहते हैं। कहा कि वीरों व बलिदानियों की धरती गाजीपुर को महेश ने एक बार फिर से अपनी शहादत से गौरवान्वित किया है। इस दौरान अपने बीच लोगों को पाकर शहीद की पत्नी निर्मला कुशवाहा बिलखने लगीं। जिस पर एमएलसी ने उन्हें सांत्वना दिया लेकिन फिर भी उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद एमएलसी ने अपनी गाड़ी से शहीद की पत्नी को अस्पताल भेजा। इस मौके पर मनोज सिंह, राजन सिंह, राजेश यादव, पप्पू सिंह, प्रदीप पाठक आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश के वीर सपूतों के कारण ही सरहदें हैं सुरक्षित, शहीद शेषनाथ की पुण्यतिथि पर गरीब महिलाओं में बांटी गई साड़ियां
नगवां - चोचकपुर पीपापुल मार्ग पर आवागमन आज से बंद >>