देश के वीर सपूतों के कारण ही सरहदें हैं सुरक्षित, शहीद शेषनाथ की पुण्यतिथि पर गरीब महिलाओं में बांटी गई साड़ियां





नंदगंज। कारगिल शहीद शेषनाथ यादव की 20वीं पुण्यतिथि शनिवार को धरवां स्थित इंडेन गैस सर्विस गोदाम परिसर में मनाई गई। इस दौरान शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते समय शहीद की पत्नी सरोज यादव की आंखें डबडबा गईं। मुख्य अतिथि संजय यादव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों के कारण ही हमारा देश की सरहदें सुरक्षित हैं। शेषनाथ ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी, उनकी शहादत पर क्षेत्र ही नहीं पूरा जनपद गर्व महसूस करता है। उनके श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित होना किसी धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना करने के समतुल्य है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र सिंह यादव ’सत्या’ ने कहा कि धन्य है यह पवित्र धरती जहां शेषनाथ जैसे वीर सपूतों ने जन्म लिया है। उनकी शहादत की वजह से जनपद व प्रदेश में क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है। उनसे प्रेरणा लेकर नौजवान देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस अवसर पर गायक विजय बहादुर यादव व आत्माराम पाल द्वारा वीर रस से ओतप्रोत लोकगीत प्रस्तुत किया गया। अंत में शहीद की पत्नी द्वारा 50 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया। इस मौके पर हीरा यादव, गोरख यादव, काशीनाथ यादव, हरिहर यादव, सुमिरन सिंह यादव, राजा यादव, शिवा यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ. आदित्यनाथ यादव तथा संचालन डॉ. गजाधर प्रसाद शर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< त्वरित समाधान दिवस पर आए 12 में से 7 मामले निस्तारित
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एमएलसी, शहीद के पत्नी की तबीयत बिगड़ी, एमएलसी के वाहन से भेजी गई अस्पताल >>