निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में छा गयी स्मृति बरनवाल
महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सैदपुर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच ‘महात्मा गाँधी और स्वच्छता’ विषय पर निबन्ध लेखन और पोस्टर चित्रकला जैसी विभिन्न का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया। महाविद्यालय में गठित सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डा0 रामोद मौर्या ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा स्मृति बरनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी०ए० द्वितीय वर्ष की ही छात्रा उपमा यादव स्मृति बरनवाल के साथ सह-विजेता रही। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा आँचल प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डा० मौर्या ने अन्य सभी प्रतिभागियों का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाते हुए छात्र-छात्राओं को अपनी लेखन एवं कलात्मकता को गाँधी के आदर्शों से जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही सभी को छात्र जीवन से ही अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को सबसे ऊपर रखकर कार्य करने का मंत्र दिया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर तथा निकटवर्ती गाँव सगरा में स्वच्छता अभियान चलाया तथा ग्रामीणों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने का महत्व और आवश्यकता बताया। कार्यवाहक प्राचार्य डा० नीरज कुमार गुप्ता ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में गाँधी जी पर आधारित एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल जमीन पर गिरे कचरे को साफ करने से नहीं आती बल्कि मानसिक, वैचारिक और सांस्कृतिक स्वच्छता भी एक आदर्श जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी गाँधी जी के जीवन आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डा० रामरूप, डा० (श्रीमती) सुमन, डा० प्रेमलता, डा० के०के० गिरि, डा० रामविलास यादव, श्री हरिद्वार लाल इत्यादि उपस्थित रहे।