सैदपुर : हरिद्वार जाने के लिए निकले कथित अपहृत युवक की तबीयत बिगड़ी, लाया गया सीएचसी





सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के ददरा गांव से हरिद्वार जाने के लिए निकले कथित अपहृत युवक के वापस मिलने के बाद शनिवार को उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए। जहां उसका उपचार किया गया। ददरा गांव निवासी विकास कुमार को बीते सप्ताह कुछ लोगों ने हरिद्वार जाने के पूर्व ही कथित रूप से अपहृत कर लिया था और उसे नशीली दवा देकर दिन में कहीं रखते और पूरी रात गाड़ी में रखकर घुमाते। इसके बाद 2 अप्रैल को उसे आजमगढ़ के लालगंज स्थित एक खेत में छोड़कर फरार हो गए थे। छोड़कर फरार होने के पूर्व उसके शरीर को साइकिल में लगने वाली लोहे की चेन से बांधकर दो छोटे ताले लगाए थे। साथ ही नायलोन की रस्सी से भी हाथ बांधा था। इसके बाद सूचना पाकर उसके परिजन वहां पहुंचे थे और उसे लेकर खानपुर थाने आए थे। बताया कि अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बीच शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए। यहां बाद में दो कांस्टेबल पहुंचे और पूछताछ की। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है। उसकी मां लोहे की चेन भी लेकर आई थी। बताया कि उसे जो कपड़े पहनाए थे, वो भी उसके नहीं थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : पटना जाने के लिए निकले युवक को घर के सामने ही ट्रेलर ने रौंदा, इकलौता चिराग बुझ जाने से परिजनों में हाहाकार, हाईवे पर चक्काजाम
सैदपुर : रामनवमी पर निकलेगी श्रीराम की विराट शोभायात्रा, विहिप व आरएसएस की बैठक में बनाई गई रणनीति >>