सैदपुर : रामनवमी पर निकलेगी श्रीराम की विराट शोभायात्रा, विहिप व आरएसएस की बैठक में बनाई गई रणनीति





सैदपुर। आगामी रविवार को नगर में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर विहिप के नगर अध्यक्ष बृजेश सेठ के आवास पर विहिप व आरएसएस की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रामनवमी पर हिंदू संगठनों और श्रीराम शोभायात्रा समिति द्वारा निकाली जाने वाली भव्य विराट शोभा यात्रा के बाबत रणनीति बनाई गई। संयोजक अमित चौरसिया ने बताया कि रामनवमी पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर नगर के भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। बताया कि रविवार की शाम 4 बजे नगर के पक्का घाट स्थित रामलीला मैदान से हर वर्ष की भांति इस बार भी हाथी-घोड़ा, ध्वज, पताका के साथ भव्य झांकी निकाली जाएगी। गाजे बाजे के साथ निकली ये भव्य शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर पर समाप्त होगी। आयोजकों ने सभी से अपील किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल हों।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हरिद्वार जाने के लिए निकले कथित अपहृत युवक की तबीयत बिगड़ी, लाया गया सीएचसी
भीमापार : परिषदीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, मेधावियों को ट्रॉफी व मेडल देकर किया गया सम्मानित >>