जिले को मिली 65 नई एम्बुलेंस, महापौर मंगलेश व सांसद रवि किशन ने दिखाई हरी झंडी, मजबूत होगी स्वास्थ्य सुविधा



गोरखपुर। जिले में संचालित की जा रही 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में से 65 के स्थान पर नई एम्बुलेंस मिल गई हैं। इनमें से 28 एम्बुलेंस जिले में आ भी चुकी हैं, जिन्हें महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने एनेक्सी भवन से शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना की गई एम्बुलेंस में से 14 एम्बुलेंस 108 नंबर सेवा की हैं, जबकि 14 अन्य एम्बुलेंस 102 नंबर सेवा की हैं। जिले को जो 65 एम्बुलेंस मिली हैं, उनमें से 24 एम्बुलेंस 108 नंबर सेवा वाली, जबकि 41 एम्बुलेंस 102 नंबर सेवा वाली हैं। महापौर और सदर सांसद ने नई एम्बुलेंस मिलने पर जनपदवासियों को बधाई दी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि जो एम्बुलेंस मिली हैं, उनमें ऑक्सीजन से लेकर प्रशिक्षित स्टॉफ तक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार की सोच है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कहीं कोई कोताही न हो। गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में चिकित्सा की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुशल नेतृत्व अहम भूमिका निभा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी ने बताया कि शासन के मानकों के अनुसार जब कोई भी एम्बुलेंस करीब ढाई लाख से अधिक की दूरी चल लेती है तो उसे बदलकर नई एम्बुलेंस दी जाती हैं। जो 65 नई एम्बुलेंस मिली हैं, उन्हें उन एम्बुलेंस के स्थान पर चलाया जाएगा, जो निर्धारित मानकों के अनुसार पूरी चल चुकी हैं। दोनों एम्बुलेंस की सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क होंगी। किसी भी आपदा, दुर्घटना या बुखार के मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी प्रकार गर्भवती, प्रसूता, नवजात बच्चे को अस्पताल लाने और घर ले जाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिले से बाहर हॉयर सेंटर तक मरीज ले जाने के लिए चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस भी चलाई जा रही हैं। उनका उपयोग चिकित्सक की सलाह पर करने का प्रावधान है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल सिंह, डॉ राजेश कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, उपेंद्र मणि त्रिपाठी, आदिल, ऑपरेशन हेड अर्जित पांडेय, आरएम दिग्विजय मौर्य, पीएम अनुराग श्रीवास्तव, सोनू शर्मा, शैलेष त्रिपाठी, अभिषेक सिंह आदि रहे।