करीमुद्दीनपुर : मां की आंखों के सामने ही ट्रैक्टर ने उसके 6 साल के बच्चे को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम



करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के पातेपुर में बीती देररात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 6 साल के मासूम बच्चे को उसकी मां व पिता के आंखों के सामने ही रौंद दिया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बलिया के रसड़ा निवासी सुकेश वर्मा की ससुराल उतरांव गांव में है। वो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाइक से अपने ससुराल आया था और यहां से होकर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे वापस लौट रहा था। उसने अपने 6 साल के बेटे को आगे बाइक की टंकी पर बिठा रखा था। अभी वो पातेपुर पहुंचा था कि तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में टंकी पर बैठा 6 साल का बेटा सड़क पर गिर गया और उक्त ट्रैक्टर बच्चे को रौंदते हुए फरार हो गया। अपनी आंखों के सामने अपने बच्चे को ट्रैक्टर से रौंदे जाने की घटना देख परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद तत्काल उसे लेकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों का करूण क्रंदन देख हर कोई मर्माहत हो जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।