सादात : गौरा में संदिग्ध हाल में मिली नवविवाहिता की लाश, शादी के 4 माह भी नहीं हुए थे पूरे, पति, सास व ससुर पर मुकदमा





सादात। थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासिनी नवविवाहिता की शादी के 4 माह भी पूरे नहीं हुए और शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद मृतका की भाभी की तहरीर पर पति समेत सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं ससुरालियों ने कहा कि विवाहिता ने फंदे पर लटककर अपनी जान दी है। क्षेत्र के दलीप राय पट्टी गांव निवासी स्व. सुरेश राजभर ने अपनी 24 वर्षीय बेटी मनीषा राजभर की शादी बीते साल 9 दिसंबर को ही गौरा निवासी रामरूप राजभर के पुत्र अजय के साथ धूमधाम से की थी। अजय राजभर मुम्बई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराली दहेज के लिए मनीषा को प्रताड़ित करते थे। उसकी भाभी ममता राजभर ने तहरीर देते हुए बताया कि ससुरालियों ने करंट लगने से मनीषा की तबीयत बिगड़ने की बात कहकर हमें सैदपुर सीएचसी पर बुलाया। जब हम सैदपुर पहुंचे तो ससुराल के लोग उसके शव को गाड़ी में लाद चुके थे और अस्पताल के बाहर खड़े थे। जिसके बाद हमें आशंका हुई तो हमने पुलिस को सूचना दी। इधर वो शव को लेकर घर चले आए। जिसके बाद घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की भाभी ने पति समेत सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : विहिप व बजरंग दल ने भीमापार में निकाली श्रीराम दरबार की भव्य शोभा यात्रा, लोगों ने उतारी आरती, छतों बरसाए फूल
करीमुद्दीनपुर : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंदा, एक झटके में पिता-पुत्री की मौत, मचा कोहराम >>