गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती पर कायस्थ महासभा द्वारा विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजली सभा का आयोजन
नंदगंज (गाजीपुर): अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ब्लाक इकाई देवकली द्वारा नंदगंज विद्याश्री सभागार में मंगलवार की शाम को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने दोनों विभूतियों के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर नमन किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इन्दिरा बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या राधा श्रीवास्तव ने कहा कि इन द्वय महापुरुषों ने देश में सादगी, भाईचारा व आपसी प्रेमभाव का जो बीज बोया था, उन्हें पुनः सहेजने की जरूरत है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से हुए युद्ध में दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए अमेरिका से सड़ा गला लाल गेहूँ लेने से इन्कार करते हुए जय जवान-जय किसान का नारा देकर जवानों तथा किसानों में नया जोश भर दिया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेसी व गैर-कांग्रेसी सरकारों ने आज तक किसानों तथा जवानों के नाम पर शुरु की गयी किसी भी राष्ट्रीय योजना को शास्त्री जी के नाम से नहीं जोड़ा। आईटीआई सिसौड़ा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दोनों विभूतियों के दिखाये गये सद्भावपूर्ण मार्ग पर चलकर ही हम भारत में रामराज्य ला सकते हैं। डॉ. बृजेश श्रीवास्तव ने दोनों महापुरुषों के कृत्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। गोष्ठी को मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, छोटेलाल, शिवकुमार, रामानन्द लाल, पप्पू लाल, गोपाल श्रीवास्तव, नंदलाल गिरी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव तथा संचालन महामंत्री त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव ने किया।