गाजीपुर : पूर्वांचल विवि ने स्नातक व स्नातकोत्तर में बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख, इस डेट के पहले भर लें फॉर्म





गाजीपुर। जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने समसेमेस्टर के सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। विभिन्न प्राचार्यों, प्रबंधक महासंघ और छात्रों के अनुरोध पर कुलपति ने अंतिम तारीखों को बढ़ाने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेशित संस्थागत और स्नातक, स्नातकोत्तर - कला, विज्ञान, वाणिज्य के कैरी फॉरवर्ड छात्र-छात्राओं के लिए यह सुविधा लागू होगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक घोषित की गई है। 9 से 10 अप्रैल तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। वहीं, फॉर्म सत्यापन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तय की गई है। पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को सलाह देते हुए कहा कि वो निर्धारित समय के भीतर अपने परीक्षा फॉर्म अवश्य भर लें। इस तिथि के बाद फॉर्म भरने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। यह अंतिम मौका है, इसलिए समय का ध्यान रखें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कालेज में सीनियर एनसीसी कैडेट्स व पूर्व एनसीसी अधिकारी को दी गई विदाई, हुआ आयोजन
अब डेढ़ साल की बजाय सिर्फ 6 माह में ठीक होंगे टीबी के गंभीर रोगी, नई दवाई के लिए जिले भर के कर्मियों को मिला प्रशिक्षण >>