सैदपुर : विद्युतकर्मियों से फेस अटेंडेंस व घरों पर स्मार्ट मीटर न लगवाने की अपील, 9 अप्रैल को लखनऊ में होगा धरना





सैदपुर। विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक सैदपुर नगर स्थित डिविजन कार्यालय पर हुई। इस दौरान विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह मामा ने कहा कि बिजली के निजीकरण का विरोध बिजलीकर्मी अंतिम दम तक करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं निविदाकर्मियों से फेस अटेंडेंस न लगाने व अपने आवास पर स्मार्ट मीटर न लगवाने की अपील की। मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि समय आ गया है कि गाजीपुर के सभी कर्मचारी एवं निविदाकर्मी एकजुट होकर निजीकरण का विरोध करें और आगामी 9 अप्रैल को संघर्ष समिति प्रदेश मुख्यालय के शक्ति भवन पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचें। इस मौके पर अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, मंडल मंत्री प्रवीण सिंह, अध्यक्ष अनुराग सिंह, भानु कुशवाहा, अवनीश, शाहिद, सलाउद्दीन, राजू, प्रशांत सिंह, मनोज कुमार, अरविंद मिश्रा, गणेश, कलीम, रवि कुमार आदि रहे। अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : मंत्रोच्चार के बीच नए भवन में शुरू हुआ देवकली सीएचसी, नया एंबुलेंस मिलने से बेहतर होगी चिकित्सा व्यवस्था
करीमुद्दीनपुर : मां की आंखों के सामने ही ट्रैक्टर ने उसके 6 साल के बच्चे को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>