भीमापार : विहिप व बजरंग दल ने भीमापार में निकाली श्रीराम दरबार की भव्य शोभा यात्रा, लोगों ने उतारी आरती, छतों बरसाए फूल





भीमापार। गांव में शुक्रवार को भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। नव संवत्सर 2082 के आरंभ होने और आगामी श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में निकली इस विराट शोभा यात्रा में बाजार सहित आसपास से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा में रथ पर श्रीराम दरबार की जीवंत झांकी का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान रास्ते में अनेक स्थानों पर लोगों ने रथ रोककर आरती उतारी। वहीं छतों से लोग शोभायात्रा पर फूल बरसा रहे थे। इस मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला सह मंत्री राजकिशन जायसवाल, जिला मार्गदर्शक राजकुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : स्थापना के 53 वर्षों बाद कॉलेज परिसर में लगेगी संस्थापक की प्रतिमा, सर्वसम्मति से किया गया भूमिपूजन
सादात : गौरा में संदिग्ध हाल में मिली नवविवाहिता की लाश, शादी के 4 माह भी नहीं हुए थे पूरे, पति, सास व ससुर पर मुकदमा >>