गाजीपुर : पीजी कॉलेज में बीएससी और एमएससी कृषि की परीक्षाएं सम्पन्न, नकल करते पकड़े गए दो नकलची रस्टीकेट





गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते गुरूवार से ही चल रही बीएससी व एमएससी कृषि के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हो गईं। इस दौरान कुल दो नकलची पकड़े गए। कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पाली में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक संचालित की गईं। परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए टीमें तैनात थीं। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर में कुल 164 पंजीकृत, तीसरे सेमेस्टर में कुल 113 पंजीकृत व पांचवें सेमेस्टर में कुल 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। एमएससी उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी इसी बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन पांचवें सेमेस्टर के 116 पंजीकृत में से सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : विधवा द्वारा रूपए न देने पर घरौनी पर चढ़ा दिया गलत नाम, आरोप सही साबित होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल को दी नोटिस
देवकली : नवरात्रि में चकेरी धाम स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर बना लोगों की आस्था का केंद्र, यहीं है रहस्यमयी महाभारतकालीन पोखरा >>