सैदपुर : आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नौकरी के लिए लेखपाल ने महिला का बना दिया अवैध आय प्रमाणपत्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित





सैदपुर। तहसील के लेखपाल द्वारा एक महिला का गलत आय प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया है। आय प्रमाणपत्र बनवाने वाली महिला ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नौकरी हासिल करने के लिए ये फर्जी आय प्रमाणपत्र बनवाया। इस मामले में आरोप सही पाए जाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आय प्रमाणपत्र बनाने वाले हलका लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हुआ ये कि दरबेपुर ददरा निवासिनी पूनम कुशवाहा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत कर बताया कि उसके गांव निवासिनी अप्सरी अंसारी पत्नी अकबर अली ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर आवेदन किया है। बताया कि उक्त पद पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। बताया कि अप्सरी हर तरह की सुविधा संपन्न होने के साथ ही उसका 3 मंजिला मकान व मोटर वाहन है और उसका पति बीते 10 सालों से दुबई में नौकरी करता है। इसके बावजूद हलका लेखपाल शिवचरण यादव ने अप्सरी का 42 हजार रूपए वार्षिक का गलत आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। ताकि उसका चयन आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर हो सके। पूनम कुशवाहा ने कहा कि अप्सरी लेखपाल की मदद से गलत आय प्रमाणपत्र देकर फर्जी नियुक्ति चाहती है। इस मामले की जैसे ही जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को हुई तो उन्होंने तत्काल आरोपों की जांच कराई और आरोप सत्य पाए जाते ही लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, साथ ही फर्जी आय प्रमाणपत्र को भी निरस्त करने के लिए भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि गलत तरीके से कार्य करने वाले ऐसा कार्य करना छोड़ दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तहसील दिवस में सिपाही को बहरियाबाद थाने का प्रतिनिधि देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिफरे, तीन थाना प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस
सैदपुर : विधवा द्वारा रूपए न देने पर घरौनी पर चढ़ा दिया गलत नाम, आरोप सही साबित होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल को दी नोटिस >>