सैदपुर : तहसील दिवस में सिपाही को बहरियाबाद थाने का प्रतिनिधि देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिफरे, तीन थाना प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों के तहसीलस्तरीय व क्षेत्र प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। जहां गांवों से फरियादी अपनी फरियाद सुनाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर एस. के यहां पहुंचे। इस दौरान खुद आने की बजाय प्रतिनिधि भेजने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नाराज दिखे और 3 थाना प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। शनिवार को दोपहर 2 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी समस्याओं के प्रार्थनापत्र लेकर फरियादी पहुंचे। एक मामले में जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बहरियाबाद थानाध्यक्ष को बुलाया तो पता चला कि वो खुद न आकर एक सिपाही कुलदीप सरोज को यहां पर अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजे हैं। जिसके बाद वो बिफर उठे। पूछा तो पता चला कि तहसील क्षेत्र के खानपुर व सादात थाने से भी एसओ के प्रतिनिधि ही आए हैं। सैदपुर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह कुछ ही देर में पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने बहरियाबाद सहित तीनों थानों के प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूछने पर थाना प्रभारियों द्वारा कभी कोर्ट में होने तो कभी किसी काम का बहाना बनाया जाता है। सख्ती से कहा कि ऐसा नहीं चलेगा, प्रतिनिधि भेजने की बजाय खुद तहसील दिवस में उपस्थित हों। इस मौके पर तहसीलदार हिमांशु सिंह, सीओ अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, मीना गोंड, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, एसडीओ एके सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : साइबर ठगों के बाद अब लोकल ठगों का ‘ऑफलाइन’ आतंक, इस तरह से लोगों से कर रहे जालसाजी
सैदपुर : आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नौकरी के लिए लेखपाल ने महिला का बना दिया अवैध आय प्रमाणपत्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित >>