सैदपुर : साइबर ठगों के बाद अब लोकल ठगों का ‘ऑफलाइन’ आतंक, इस तरह से लोगों से कर रहे जालसाजी





सैदपुर। साइबर ठगों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी तरफ अब क्षेत्र में ऐसे ठग भी सक्रिय हो गए हैं, जो ऑनलाइन का सहारा लेकर ऑफलाइन तरीके से लोगों को ठग ले रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया नगर में शुक्रवार को सामने आया। जब एक कपड़े की दुकान से हजारों रूपए कीमत के कपड़े खरीदकर ठगों ने जालसाजी से तैयार किया गया फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर उसके हजारों रूपए ठग लिए और चंपत हो गए। जिसके बाद दुकानदार हाथ पर हाथ धरे देखता ही रह गया। हुआ ये कि नगर के रजिस्ट्री कार्यालय के पास कपड़े की दुकान करने वाले दुकानदार के यहां दो युवक पहुंचे। उनमें से एक ने आधे मुंह पर गमछा बांधा था तो दूसरे ने सिर पर हेलमेट रखा था। दुकान में पहुंचने के महज 10 मिनट के अंदर ठगों ने कीमती ब्रांड के दो पैंट लिए और मोबाइल में कुछ करके कर्मचारी को ढाई हजार रूपए का ऑनलाइन भुगतान करने का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखा दिया और तत्काल वहां से गायब हो गए। उन्होंने अपनी बाइक भी कुछ दूरी पर खड़ी की थी, ताकि वो पकड़े न जाएं। इसके बाद उनकी काफी तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिले। इस बाबत पुराने स्टेट बैंक के पास मशीनरी के दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान पर भी इसी सप्ताह करीब साढ़े 4 हजार रूपए की ठगी बिल्कुल इसी स्टाइल में की गई थी। औड़िहार निवासी दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान से भी दो बार ठगों ने ऐसी वारदात की है। बहरहाल, इस तरह की ठगी की घटना सामने आने के बाद अब दुकानदारों में डर का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : पटरी पार करने के दौरान चौकीदार की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, जानकारी के अभाव में पूरी रात पटरी पर पड़ा रहा शव
सैदपुर : तहसील दिवस में सिपाही को बहरियाबाद थाने का प्रतिनिधि देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिफरे, तीन थाना प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस >>