गहमर : आधे सेकेंड की झपकी में ट्रेलर चालक ने ले ली 3 मासूम बच्चों की जान, सड़क किनारे झोपड़ी के रौंदने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर



गहमर। थानाक्षेत्र के पथरा में कामाख्या धाम के पास चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे मड़ई बनाकर रह रहे एक परिवार को रौंद दिया। जिससे उसमें सो रहे 3 मासूम बच्चों की नींद में ही दर्दनाक मौत हो गई और उनकी मां व एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद ट्रेलर मौके से बिहार की तरफ फरार हो गया। लेकिन आगे जाकर उसे सीमा पर पकड़ लिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। इधर किसी स्थिति के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। क्षेत्र के पथरा गांव स्थित एनएच 124सी किनारे लालजी डोम अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता था। वहीं आसपास के उसके बस्ती के अन्य लोग भी झोपड़ी डालकर रहते थे। इस बीच शुक्रवार की रात सभी खाना खाकर अंदर सो रहे थे और कुछ लोग बाहर सो रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रेलर आया और पूरी झोपड़ी को रौंदते हुए आगे भाग गया। बेहद भारी वाहन द्वारा रौंदने के चलते झोपड़ी एकदम से जमींदोज हो गई और उसमें सो रहे लालजी 2 2 साल के दुधमुंहे बेटे ज्वाला व 5 साल की बेटी कबूतरी सहित 7 साल की सपना की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लालजी की पत्नी 30 वर्षीय संतरा देवी व एक और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना के बाद ट्रेलर मौके से बिहार की तरफ फरार हो गया। वहीं तेज आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आसपास के लोग चीख चिल्लाते वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजा। जहां तीनों को मृत घोषित कर बाकियों को रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना के वक्त कहीं बाहर गए लालजी को पता चला तो वो रोते बिलखते हुए मौके के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं किसी भी अनियंत्रित स्थिति की संभावना को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया था। घटना के बाद बिहार भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने सीमा पर ही पकड़ लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि संभवतः ट्रेलर चालक को नींद आ गई थी, जिसके चलते ऐसा हादसा हुआ।