सिधौना : फरिदहां के कंपोजिट स्कूल में लगाया गया जागरूकता शिविर, चिकित्सकों ने की बच्चों के दांतों की जांच



सिधौना। क्षेत्र के फरिदहां स्थित कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के लिए ओरल हेल्थ अवेयरनेस कैंप लगाया गया। खानपुर सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा लगाए गए इस कैंप में कुल 44 बच्चों के मुंह व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं दो बच्चे आंख व त्वचा संबंधी बीमारी से ग्रसित मिले। जिसके बाद उन्हें सीएचसी के लिए रेफर किया गया। डॉ बृजेश यादव ने बताया कि बच्चों के दांतों के लिए स्वच्छता आवश्यक है। मुंह की गंदगी के चलते कैविटी, दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी जैसी समस्याएं हो सकती है। जिससे बच्चों के लिए खाना और स्पष्ट रूप से बोलना मुश्किल हो जाता है। डॉ शिवम पांडेय ने कहा कि दिन में कम से कम दो बार नियमित ब्रश करना चाहिए।