सादात : पटरी पार करने के दौरान चौकीदार की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, जानकारी के अभाव में पूरी रात पटरी पर पड़ा रहा शव



सादात। क्षेत्र के मरदापुर में पटरी पार करने के दौरान युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक गांव स्थित एक कॉलेज पर चौकीदार का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दौलतनगर ख़ुटहीं निवासी 35 वर्षीय अनिल कुशवाहा मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कॉलेज पर चौकीदार का काम करता था। रोज की तरह वो शुक्रवार की देरशाम ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला। अभी वो पटरी पार कर रहा था, उसी समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। पूरी रात उसका शव पटरी पर ही पड़ा रहा। सुबह उधर से गुजर रहे लोगों ने शव देख पुलिस को सूचित किया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।