जखनियां : भुड़कुड़ा के पीजी कालेज में सीनियर एनसीसी कैडेट्स व पूर्व एनसीसी अधिकारी को दी गई विदाई, हुआ आयोजन



जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में शनिवार को एनसीसी के जूनियर कैडेट्स द्वारा सीनियर कैडेट्स व पूर्व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां वर्तमान एनसीसी अधिकारी डॉ प्रदीप राय ने पूर्व एनसीसी अधिकारी प्रो रमेश कुमार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी दी। इसके बाद बताया कि कैडेट संजना यादव गाजीपुर में एकमात्र कैडेट हैं, जिन्हें ए ग्रेड से सी सर्टिफिकेट मिला है। वहीं खुशी पांडेय, संजना यादव व करीना ऐसे कैडेट्स रहे, जिनका चयन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए किया गया था। उक्त परेड में खुशी पांडेय अन्तिम चरण तक सफलतापूर्वक पहुंचने में कामयाब भी रहीं। इसके बाद अपने विदाई समारोह में प्रो रमेश कुमार ने संबोधित किया और भावुक हो गए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर डॉ. विजय बहादुर यादव, प्रो संजय कुमार, डॉ धनंजय उपाध्याय, डॉ सन्तोष मिश्र, डॉ राजेश केशरी, डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ धर्मेन्द्र मौर्य, डॉ सन्तोष यादव, डॉ विजय कन्नौजिया, डॉ शेषनाथ यादव, डॉ सौरभ मौर्य, डॉ धर्मेन्द्र सरोज, डॉ सुनील सिंह, डॉ सन्ध्या गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र यादव, डॉ विजय कुमार, डॉ जागृति गुप्ता, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ उपेन्द्रनाथ दूबे आदि रहे। संचालन मीनाक्षी सिंह ने किया।