करीमुद्दीनपुर : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंदा, एक झटके में पिता-पुत्री की मौत, मचा कोहराम





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के भरौली आला में तेज रफतार पिकअप ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुहम्मदाबाद के बैजलपुर निवासी कलंदर राम अपने बेटी अंजली को बाइक से लेकर बलिया की तरफ जा रहे थे। अभी वो भरौली आला पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया और भागने लगी। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कलंदर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अंजली को गंभीर हाल में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : गौरा में संदिग्ध हाल में मिली नवविवाहिता की लाश, शादी के 4 माह भी नहीं हुए थे पूरे, पति, सास व ससुर पर मुकदमा
रेवतीपुर : पटना जाने के लिए निकले युवक को घर के सामने ही ट्रेलर ने रौंदा, इकलौता चिराग बुझ जाने से परिजनों में हाहाकार, हाईवे पर चक्काजाम >>