नंदगंज : पचारा में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो रिहायशी मड़ईयां राख, खुले आसमान के नीचे आए दो परिवार



नन्दगंज। गर्मी का मौसम आते ही क्षेत्र में अगलगी की घटनायें तेजी से बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार को दोपहर में रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के पचारा गांव में दो रिहायशी मड़ई में आग लगने दो परिवारों के खाद्यान्न सहित अंदर रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। पचारा गांव निवासी शम्भू नाथ राम की पत्नी तारा देवी की तबीयत खराब होने से उसके इलाज के लिए अपने पुत्र पवन कुमार के साथ मड़ई में ताला बंद कर गाजीपुर गये थे। इस बीच अज्ञात कारणों से दोपहर करीब एक बजे उनकी मड़ई धू-धूकर जलने लगी और देखते ही देखते बगल में मौजूद उनकी बड़ी मां इंदू देवी की मड़ई को जद में ले लिया। जिससे दोनों मड़ई में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। अगलगी में अंदर रखा खाद्यान्न, चौकी, चारपाई, गद्दा, रजाई, साइकिल, बक्सों में रखी नगदी सहित परिजनों के आधार कार्ड, पासबुक, खेत की खतौनी आदि सभी सामान जल गए। अगलगी देख लोग शोर मचाते हुए दौड़े और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया। वहीं मड़ई में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं लग सका है। परिजनों ने बताया कि बिजली भी नहीं थी। ऐसे में संभव है कि किसी ने आग लगा दी हो। घटना के बाद मौके पर दमकल टीम पहुंची लेकिन उसके पूर्व ही आग बुझ चुकी थी।
