देवकली : मंत्रोच्चार के बीच नए भवन में शुरू हुआ देवकली सीएचसी, नया एंबुलेंस मिलने से बेहतर होगी चिकित्सा व्यवस्था



देवकली। स्थानीय गांव में बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भवन में शनिवार को पूजन-अर्चन व हवन कर भवन का लोकार्पण करते हुए इसमें प्रभारी डॉ. एसके सरोज ने अस्पताल संचालन शुरू किया। इसके बाद फीता काटा गया। जिसके बाद पुराने भवन से नए भवन में चिकित्सा प्रक्रिया शुरू हो गई। डॉ. एसके सरोज ने कहा कि पुराना भवन जर्जर हो गया था। साथ ही अब मरीजों की संख्या अधिक होने से वहां कम जगह में इलाज में काफी समस्या होती थी। ऐसे में नए भवन का निर्माण किया गया था। आज पूजा-अर्चना के बाद चिकित्सा प्रक्रिया को नए भवन में शुरू कर दिया गया है। इसके पश्चात फीता काटा गया। कहा कि नया भवन बन जाने से अब मरीजों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही अस्पतालकर्मियों को भी सुविधा होगी। नए भवन में अस्पताल के संचालन शुरू होने के बाद जिला मुख्यालय द्वारा सीएचसी को नया एम्बुलेंस प्रदान किया गया। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ विशाल, डॉ सुराज, डॉ अरविन्द, डॉ अखिलेश, डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ संध्या, प्रदीप सिंह, उदयभान सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, नागेन्द्र सिंह, फेंकू, दिलीप, सेराज अहमद, ओमकार सिंह आदि रहे। संचालन प्रवीण पाण्डेय ने किया।
