भीमापार : परिषदीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, मेधावियों को ट्रॉफी व मेडल देकर किया गया सम्मानित





भीमापार। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस दौरान सादात क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय वरहपार नसरतपुर, खजुरहट आदि कई परिषदीय विद्यालयों में समारोह आयोजित कर बच्चों व उनके अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया, जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए। कई स्कूलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। वरहपार नसरतपुर में मेधावी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि रामनरेश, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत कुशवाहा, अखिलेश शर्मा, मीरा तिवारी, सुरेश यादव, बिन्दुलता, सत्यम बरनवाल, कंचन सिंह आदि रहे। बता दें कि पहले नया शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू होता था, लेकिन कान्वेन्ट स्कूलों के तर्ज पर अब यहां भी 1 अप्रैल से ही नया सत्र शुरू होता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रामनवमी पर निकलेगी श्रीराम की विराट शोभायात्रा, विहिप व आरएसएस की बैठक में बनाई गई रणनीति
सिधौना : फरिदहां के कंपोजिट स्कूल में लगाया गया जागरूकता शिविर, चिकित्सकों ने की बच्चों के दांतों की जांच >>