सैदपुर : विधवा द्वारा रूपए न देने पर घरौनी पर चढ़ा दिया गलत नाम, आरोप सही साबित होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल को दी नोटिस





सैदपुर। क्षेत्र के भीमापार निवासिनी महिला द्वारा लेखपाल पर रूपया मांगने का आरोप लगाने के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच के बाद संबंधित लेखपाल को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। भीमापार निवासिनी शुभावती देवी पत्नी स्व. हरिश्चंद्र ने शिकायत किया था कि उसके गांव में घरौनी के लिए सर्वे किया गया था। जिसमें लेखपाल शैलेंद्र यादव व उनके सहयोगी अमित श्रीवास्तव द्वारा मौके पर सर्वे किया गया था। इस मामले में पीड़िता विधवा ने आरोप लगाया कि उसके मकान पर गलत सर्वे आबादी गाटा की चौहद्दी दिखाकर घरौना प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है और इसके बाद सहयोगी अमित श्रीवास्तव द्वारा विधवा से उसका नाम अंकित कराने के एवज में 7 हजार रूपए की मांग की। जिस पर उसने रूपए देने से इंकार कर दिया तो उसके घरौनी/मकान पर गलत मंशा से जान बूझकर गलत नाम अंकित कर दिया गया। इस आरोप की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर एस. ने जांच कराई तो आरोप सही पाया गया। जिसके बाद उन्होंने इसे कर्मचारी नियमावली के खिलाफ मानते हुए संबंधित लेखपाल को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है और न देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्यवाही के बाद महकमे में खलबली मच गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नौकरी के लिए लेखपाल ने महिला का बना दिया अवैध आय प्रमाणपत्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित
गाजीपुर : पीजी कॉलेज में बीएससी और एमएससी कृषि की परीक्षाएं सम्पन्न, नकल करते पकड़े गए दो नकलची रस्टीकेट >>