मरदह पुलिस को मिली कामयाबी, मुखबिर की सूचना पर तमंचा संग बदमाश गिरफ्तार



किसी घटना को अंजाम देने कि नीयत से मरदह की ओर जा रहे बदमाश को मुखबिर की सूचना पर घेरेबन्दी कर पुलिस ने धर दबोचा।



शुक्रवार की देर रात 9:30 बजे मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव मय हमराह वाहन चेक कर रहे कि तभी मरदह-जलालाबाद-कंसहरी मोड़ के पास जलालाबाद से मरदह की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ व तलाशी की गई तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ हुआ। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि उक्त बदमाश का नाम रामजी यादव पुत्र देवचन्द्र यादव निवासी महार बुजुर्गा, थाना-भुड़कुड़ा, जिला- गाजीपुर है। वह किसी घटना को अंजाम देने कि नीयत से आ रहा था कि मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आज दिन शनिवार को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया। उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में एसआई जयप्रकाश सिंह, राहुल मिश्रा, सुभाषचंद्र त्रिपाठी, गौरीश तिवारी, राम सिंह, कृष्णमुरारी गिरी आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में छा गयी स्मृति बरनवाल
ग्राम सभा पृथ्वीपुर में योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन >>