रेवतीपुर : पटना जाने के लिए निकले युवक को घर के सामने ही ट्रेलर ने रौंदा, इकलौता चिराग बुझ जाने से परिजनों में हाहाकार, हाईवे पर चक्काजाम





रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के एनएच 124सी स्थित यादव बस्ती के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसके चचेरे भाई की हालत गंभीर है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आक्रोशित परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद भी जब जाम खत्म नहीं हुआ तो एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव निवासी 20 वर्षीय उपेंद्र यादव पुत्र मन्नू यादव को पटना जाना था। जिसके लिए वो शुक्रवार को भोर में ही दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय सत्यम यादव गोलू के साथ स्कूटी से निकला था। अभी वो घर से निकला ही था कि घर के सामने ही गहमर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया और वहां मौजूद एक ट्रैक्टर को घसीटते हुए भागने लगा। जिसमें उपेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर भोर के सन्नाटे में ट्रेलर की तेज आवाज सुनकर वहां भीड़ जुट गई। परिजन भी अंदर से निकले और दौड़ते हुए वहां पहुंचे। पटना जाने के लिए निकले बेटे की लाश देखकर तो परिजन अचेत से हो गए। इसके बाद किसी तरह से संयमित हुए और रोने बिलखने लगे। कुछ ही देर में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने शव नहीं सौंपा और शव को हाईवे पर ही रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद मौके पर सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार व सीओ रामकृष्ण पहुंचे और काफी देर तक समझाया। लोगों की मांग पर वहां स्पीड ब्रेकर बनवाने व मुआवजा दिलाने की बात कही, तब जाकर जाम खत्म हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। इधर घटना के बाद मौके पर परिजनों की चीत्कार सुनकर लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थीं। घटना के बाबत मृतक के पिता ने थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पटना जाने के लिए निकले घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से उनका बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंदा, एक झटके में पिता-पुत्री की मौत, मचा कोहराम