गाजीपुर : वाराणसी के कमिश्नर ने गाजीपुर में ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, सभी विभागों के कार्यों की प्रगति जांचकर दिया सख्त निर्देश





गाजीपुर। वाराणसी मंडल के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मंगलवार को गाजीपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने पुलिस व राजस्व विभाग की बैठक ली। इस दौरान पुलिस सहित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस, राजस्व कार्यों, विकास योजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व वसूली, बैंक देय, अंश निर्धारण, व्यापार कर, फॉर्मर रजिस्ट्री, धारा-24, धारा-34, पैमाईश, ग्रामसभा हर्जाना, स्टाम्प देय, हीट वेव, आईजीआरएस, लेखपाल कार्य विवरण सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी डॉ. ईरज राजा ने जिले में कानून व्यवस्था के बाबत विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ संपन्न किया जाए। राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने सभी तहसीलों के 10 बड़े बकाएदारों के नाम एवं उससे संबंधित कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेते हुए वसूली का निर्देश दिया। उन्होंने पुराने राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण के कड़े दिशा निर्देश देते हुए दाखिल-खारिज, वरासत, सीमांकन एवं अन्य प्रक्रियाओं में सुधार लाने और निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने भूमि संबंधित विवादों के समाधान में तेजी लाने और लेखपालों की फील्ड उपस्थिति नियमित करने के साथ ही लेखपालों द्वारा लगाई जा रही प्रतिदिन के रिपोर्ट की समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे, ये सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर कार्यों की प्रगति की निगरानी करने और समयबद्ध निष्पादन की जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सामूहिक और टीम भावना के साथ कार्य करें। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि शिथिलता, लापरवाही और कार्यों में विलंब कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके बाद हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारी रखने के कड़े दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाली सभी कार्यदायी संस्थाओं की कार्य गुणवत्ता एवं परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी ली एवं त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद फॉर्मर रजिस्ट्री व फेमिली आईडी में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी, सीएमओ डॉ. सुनील पाण्डेय, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, पीडी राजेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : सुहवल थाने में बने नवनिर्मित सभागार का एसपी ने काटा फीता, थाने का निरीक्षण कर दिया निर्देश
गाजीपुर : जिला कलेक्ट्रेट के सभी पटलों, एएसडीएम कोर्ट, जिला सचिवालय का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, खामी मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण >>