खानपुर : सड़क किनारे अनियंत्रित ऑटो पलटने से जीजा की हालत गंभीर, साला आंशिक रूप से घायल





खानपुर। थानाक्षेत्र के अनौनी पुल के पास ऑटो पलटने से उसमें सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। अमेंदा गोठौली निवासी 35 वर्षीय समोद राजभर पुत्र फूलचंद राजभर अपने साले के साथ ऑटो में बैठकर कहीं जा रहा था। उसी समय अनौनी पुल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे उसमें सवार समोद गंभीर रूप से घायल हो गया। बाकी सभी आंशिक रूप से घायल हुए। गंभीर रूप से घायल समोद को उपचार के लिए तत्काल सैदपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : बिजली गायब होते ही गायब हो जाता है जिओ का नेटवर्क, खराब नेटवर्क से लोगों को हो रही समस्या
जखनियां : कोतवाल ने कस्बे में किया पैदल मार्च, बिना काम घूम रहे लोगों से की पूछताछ >>