सैदपुर : खतौनी में अंश के गड़बड़ी की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा वृद्ध, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दुरूस्त कराई खतौनी





सैदपुर। खानपुर के लौलहां निवासी एक वृद्ध की जमीन संबंधी शिकायत मुख्यमंत्री के आदेश के बाद निस्तारित कर दी गई। मंगलवार को सैदपुर के एसडीएम कार्यालय में उसकी समस्या का निस्तारण कर संशोधित खतौनी उसे सौंपी गई। जिस पर उसने आभार जताया। लौलहां निवासी नंदलाल प्रजापति ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा पूर्व में किसी को बेचा था। लेकिन किन्हीं तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से उसकी जमीन का पूरा अंश ही खरीददार के नाम पर दर्ज हो गया था। जिससे उसे काफी समस्या हो रही थी। वो चाह रहा था कि उसका नाम मुख्य कॉलम में दर्ज हो। इस बाबत उसने कई जगह गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी तो उसने मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में जाकर अपनी फरियाद सुनाई। वहां से आदेश आने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने तत्काल वृद्ध की समस्या का संज्ञान लिया और उसके आवेदन की जांच कराई तो उसकी शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद उसमें उचित संशोधन करने का आदेश देकर वृद्ध के जमीन की खतौनी दुरूस्त कराई। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में उसे उसकी संशोधित खतौनी सौंपी गई, जिस पर उसने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का आभार जताया। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : स्थापना से लेकर अब तक के भाजपा कि सफर की लगाई गई प्रदर्शनी, कार्यकर्ताओं ने अवलोकन कर जाना इतिहास
सैदपुर : पूर्व विधायक के आवास पर हुआ भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मलेन, कार्यकर्ताओं से की गई अपील >>