सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी में हुआ जिला बॉक्सिंग टीम का चयन, मेरठ में स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना होगी टीम





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में मंगलवार को एक दिवसीय ट्रॉयल्स का आयोजन किया गया। जिसमें बॉक्सिंग के बालक-बालिकाओं की यूथ जिला टीम का चयन किया गया। जिसमें जिले के कई बॉक्सिंग क्लब व स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उक्त ट्रायल में यूथ बालिका टीम के लिए मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर की साधना राजभर का चयन 48 किग्रा और दिलदारनगर स्थित कृष्णा बॉक्सिंग क्लब फूली की काजल यादव का चयन 50 किग्रा भारवर्ग के लिए किया गया। वहीं बालक यूथ टीम के लिए दिलदारनगर स्थित वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के अरविंद कुमार का चयन 50 किग्रा में, जीडीएबीए के बैनर तले खेल रहे अजीत यादव का चयन 55 किग्रा में, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल रौजा के इमरान का चयन 60 किग्रा और इसी विद्यालय के सुशांत पांडेय का चयन 70 किग्रा भारवर्ग में किया गया। 65 किग्रा में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी के आदर्श यादव का चयन जिले की यूथ बालक बॉक्सिंग टीम में किया गया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 10 से 12 अप्रैल तक बालिका यूथ और 12 से 14 अप्रैल तक बालक यूथ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ में किया जा रहा है। बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में चयनित सभी बॉक्सिंग खिलाड़ी टीम कोच जयहिंद यादव व टीम मैनेजर वर्मा आनंद के नेतृत्व में 9 अप्रैल की शाम को औड़िहार रेलवे जंक्शन से रवाना होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में चटकाया 5 घरों का ताला, एक ही घर से 5 लाख के जेवर गायब
गाजीपुर : स्थापना से लेकर अब तक के भाजपा कि सफर की लगाई गई प्रदर्शनी, कार्यकर्ताओं ने अवलोकन कर जाना इतिहास >>