गाजीपुर : वेतन रोकने पर एडीओ पंचायत को गालियां व जान से मारने की धमकी देने वाला मनबढ़ सफाईकर्मी सस्पेंड



गाजीपुर। क्षेत्र स्थित विद्यापारा गांव के दबंग व मनबढ़ सफाईकर्मी अजीत यादव द्वारा एडीओ पंचायत को फोन पर गाली देने व जान से मारने की धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद सफाईकर्मियों में हड़कंप मच गया है। बीते दिनों नगर के रजदेपुर स्थित एक स्कूल में वीआईपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस बीच ड्यूटी का निरीक्षण किया गया तो मनबढ़ सफाईकर्मी अजीत यादव ड्यूटी से नदारत था। जिसके बाद उसका वेतन रोककर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसके बाद सफाईकर्मी ने रविवार को ब्लॉक के एडीओ पंचायत शिवप्रकाश त्रिपाठी से फोन कर वेतन रोकने का कारण पूछने लगा। जिस पर उन्होंने पूरी बात बताते हुए स्पष्टीकरण देने की बात कही। इसके बाद उसने फोन पर ही अपने अधिकारी को गालियां देने लगा और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद एडीओ पंचायत ने आरोपी सफाईकर्मी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज कराने के बाद उन्होंने डीपीआरओ से शिकायत की। जिसके बाद डीपीआरओ ने मामले की जांच कराते हुए आरोपी सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है। कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है।