सिधौना : गजाधरपुर में पटरी किनारे सिरकटी लाश मिलने से मचा हड़कम्प, रेलवे के गेटमैन के रूप में हुई पहचान



सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के गजाधरपुर में रेलवे ट्रैक पर रेलवे गेटमैन की सिरकटी लाश मिली। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। मौके से करीब 60 मीटर दूरी पर उसका कटा हुआ सिर मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। औड़िहार के मेमो शेड शंटिंग लाइन पर गजाधरपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक की सिरकटी लाश मिली। उसका शव पेट के बल पटरी किनारे पर इस तरह से रखा हुआ था, जैसे उसने सिर पटरी पर रखकर आत्महत्या की हो, लेकिन उसका सिर मौके से करीब 60 मीटर दूर पड़ा मिला। घटना के बाद उसकी पहचान महमूदपुर निवासी 39 वर्षीय अविनिलेश यादव पुत्र स्व अमरनाथ यादव के रूप में हुई। अविनिलेश औड़िहार में ही रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन के पद पर तैनात था। आज सुबह जब लोग उधर से गुजर रहे थे तो देखा कि वहां सिरकटी लाश पड़ी है। ये देखकर सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना को लेकर लोग हत्या करके शव को पटरी पर फेंकने की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल, उसकी मौत कैसे हुई, ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 2 भाइयों में बड़ा मृतक पत्नी मनीषा समेत 2 संतान छोड़ गया है।