सादात : आतमपुर छपरा में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से 2 बीघा गेहूं राख, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची सैकड़ो बीघा गेहूं



सादात। थानाक्षेत्र के आतमपुर छपरा गांव में खेत के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद तत्काल भारी संख्या में जुट गए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से फसल की जुताई करके बाकी फसल को आग से बचा लिया। गांव निवासी लौटू यादव के खेत के किनारे बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है। वहीं पर उनके खेत में कई बीघा गेहूं की फसल बोई गई थी। इस बीच शनिवार को ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ। जिससे उससे निकली चिंगारी नीचे खड़ी फसल में गिरी और पिछले 3 दिनों से चल रही तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ये देखकर भारी संख्या में ग्रामीण शोर मचाते हुए वहां दौड़े और झाड़ियां पीटकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग घटने की बजाय बढ़ती चली गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तरकीब लगाई और आग से कुछ दूर पर जाकर ट्रैक्टर से फसल को जोत दिया और फसलों को वहां से हटा दिया। जिससे आग आगे नहीं बढ़ सकी और वहीं पर रुक गयी। ग्रामीणों की इस सूझबूझ के चलते आसपास के खेतों में मौजूद सैकड़ों बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख होने से बच गई। शनिवार की सुबह 11 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका था।