जखनियां : कॉलेजों के निःशुल्क वाले प्रलोभनों से बचकर रहें अभिभावक, बच्चों के लिए अप्रशिक्षित शिक्षकों का शिक्षण कार्य है खतरनाक - पारसनाथ





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी स्थित रामनगीना यादव पीजी कॉलेज में ’शैक्षिक उन्नयन में हमारी भूमिका’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पारसनाथ राय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कहा कि आज के समय में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए शिक्षक भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा के लिए नामांकन कराने के नाम पर जो भी प्रलोभन दिए जा रहे हैं, नामांकन के समय विभिन्न प्रकार के निःशुल्क सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है, तमाम प्रकार के निःशुल्क उपकरण, वाहन आदि जैसे लुभावने प्रलोभन दिए जा रहे हैं, ये न सिर्फ गलत है, बल्कि बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक भी है। इस नीति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके स्थान पर विद्यालय में कार्य कुशल प्रशिक्षण प्राप्त व सुयोग्य शिक्षकों से बेहतर शिक्षण कार्य कराया जाए तो इससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा। कहा कि ऐसा करने से विद्यालय की गरिमा बढ़ेगी, न कि छात्रों व अभिभावकों को छोटे-छोटे निःशुल्क प्रलोभन देकर नामांकन करने के बाद अयोग्य शिक्षकों के बदौलत शिक्षण कार्य कराने से। कहा कि ऐसी दुर्व्यवस्था पर रोक लगाई जानी चाहिए। कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों से विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाने से छात्रों का भविष्य तो गर्त में जाएगा ही, एक दिन संस्था का भविष्य भी बेकार हो जाएगा। ऐसे में जानकारी के अभाव में बेरोजगारी बढ़ेगी, जो समाज के लिए कलंक साबित होगी। कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन में सुयोग्य शिक्षकों को रखा जाए। अभिभावकों से अपील किया कि वो अपने बच्चों के नामांकन कराते समय ही जांच समझकर अच्छे विद्यालय में नामांकन कराएं और ऐसे प्रलोभनों से दूर रहें। ऐसी कुरीति को दूर करने के लिए सभी को एकजुट होकर जागरूक होना पड़ेगा। इस मौके पर डॉ उदय प्रताप सिंह, डॉ अशोक सिंह, डॉ राजदेव, डॉ केशव यादव, पवारू यादव, डॉ अशोक यादव, डॉ रीना आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव व संचालन संतोष कुमार ने किया। आभार प्रबंधक राम नगीना यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : हरिहरपुर कालीधाम के इस सिद्ध मंदिर में प्रतिमा बदलते समय छत से टपकने लगा था खून, जानें पूरी कहानी -
गाजीपुर : जखनियां विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ एकजुट हुए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, कार्रवाई न होने पर कर दिया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार >>