गाजीपुर : भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी कर रील बनाकर वायरल होने की चाहत में बदमाश पहुंच गया जेल





गाजीपुर। इन दिनों देवी-देवताओं को अपशब्द बोलकर रील बनाकर चर्चित होने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें पुलिस लगातार मॉनीटरिंग करते हुए ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में बीते दिनों इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। मरदह के बहतुरा निवासी विशाल कुमार पुत्र मुराली राम ने बीते दिनों इंस्टग्राम पर भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद जब पुलिस ने उसके पोस्ट का संज्ञान लिया और उसकी तलाश करने लगी तो वो गाजीपुर के चक जीवधर, बकुलियापुर में आकर छिप गया। इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई सुमित बालियान व ओमप्रकाश रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन को सुबह से ही उमड़ी भीड़
करीमुद्दीनपुर : बिजली के तार से निकली चिंगारी ने लील लिया 30 बीघा गेहूं, जुताई कराकर पाया गया काबू >>