गाजीपुर : ढाई लाख का ईनामियां बनते ही गोरखपुर एसटीएफ व झारखंड पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर रहे अनुज कन्नौजिया को किया ढेर



गाजीपुर। कुछ ही समय पूर्व ढाई लाख रूपए का ईनामियां घोषित होने वाले कुख्यात व मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर रहे बदमाश का पड़ोसी राज्य के जमशेदपुर में एनकाउंटर कर दिया गया। इस एनकाउंटर को पुलिस ने अपनी बड़ी कामयाबी मानी है। हालांकि इस कार्रवाई में सीओ रैंक के अधिकारी को भी गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दिवंगत मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर रहा ढाई लाख का ईनामियां बदमाश अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर में छिपा हुआ है। जिसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट वहां पहुंची और झारखंड पुलिस के सहयोग से पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इधर बदमाश ने जब देखा कि वो पुलिस से घिर चुका है तो उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस पर बम फेंका। जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और वो वहीं पर गिरकर ढेर हो गया। इधर उसकी तरफ से चलाई गई गोली एसटीएफ के सीओ डीके शाही को लगी और घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज टाटा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके से पिस्टल, खोखे, बम सहित अन्य हथियार बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि अनुज कन्नौजिया मऊ के चिरैयाकोट स्थित बहलोलपुर गांव का निवासी था। दो दिन पहले ही यूपी डीजीपी ने उस पर ढाई लाख रूपए का ईनाम घोषित किया था। उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें गैंगस्टर समेत कई गंभीर अपराध शामिल थे।