खानपुर : हरिद्वार जाने के लिए निकला युवक गायब, फोन कर कहा- ‘किसी अंजान जगह आ गया’, परिजन हलकान





खानपुर। क्षेत्र के ददरा दरबेपुर निवासी वाराणसी से हरिद्वार के लिए निकला युवक लापता हो गया। उसका विषम परिस्थितियों में फोन आने के बाद से परिजन हलकान हैं। ददरा दरबेपुर निवासी विकास कुमार पुत्र रामचंद्र राम कल सुबह 9 बजे घर निकला। उसे वाराणसी से हरिद्वार जाना था। इस बीच करीब 3 बजे उसने घर पर फोन करके बताया कि वो किसी अंजान जगह आ गया है। इसके बाद फोन अचानक से कट गया और दोबारा नहीं लगा। इसके बाद से ही परिजन किसी अनहोनी की आशंका से हलकान हैं और उन्होंने थाने पर तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बरेसर : दो थानों की पुलिस ने कुख्यात बदमाश का किया हॉफ एनकाउंटर, दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे, पिस्टल बरामद
खानपुर : बहेरी सरैयां में अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग में पूरी गृहस्थी जलकर राख, परिजनों ने किसी तरह भागकर बचाई जान >>