खानपुर : गोमती में डूबे 3 बच्चों के परिजनों को युवा नेता नितेश सिंह भोनू ने दी आर्थिक सहायता, अगलगी के शिकार परिवार को दी छत की छांव





खानपुर। बीते दिनों दुःखद घटनाओं का केंद्र बने खानपुर क्षेत्र के दो गांव निवासी पीड़ितों के घर सोमवार को सपा के युवा नेता नितेश सिंह भोनू पहुंचे और उन्हें आर्थिक मदद की। क्षेत्र के गौरहट गांव स्थित गोमती नदी में बीते सोमवार को 3 मासूम बच्चे नहाते हुए डूब गए थे। जिसमें से 2 बच्चों की लाश तो मिल चुकी है लेकिन एक बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। डूबने वाले बच्चे बेहद गरीब परिवार से आते हैं। लेकिन अब तक उनके परिवारों तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच सका है। जिससे उनकी कोई मदद नहीं हो सकी है। वहीं रविवार को बहेरी में रिहायशी मड़ई में अगलगी के चलते अपना सब कुछ गंवाकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को विवश पीड़ितों की भी अब तक खास मदद नहीं हो सकी है। इन बातों का पता चलने के बाद सपा के युवा नेता व समाजसेवी नितेश सिंह भोनू अपनी टीम के साथ पहले गौरहट गांव में पहुंचे और वहां तीनों बच्चों के घर जाकर उनके शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि घटना काफी दुःखद व दिल दहला देने वाली है। कहा कि वो और उनकी टीम परिवार के साथ खड़ी है। इसके बाद उन्होंने तीनों परिवारों के परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया। कहा कि वो आगे भी आकर आवश्यकतानुसार सहायता करते रहेंगे। उनके परिवार को अपना परिवार बताते हुए कहा कि मैं भी पीड़ितों के बेटे के समान हूं। वहां से वो बहेरी सरैयां पहुंचे, जहां रविवार को अगलगी में अपना सब कुछ गंवाकर छत विहीन हो चुके चंद्रशेखर विश्वकर्मा को सांत्वना दी। कहा कि वो इस विपदा की स्थिति में उनके साथ खड़े हैं। कहा कि खराब मौसम में भी खुले आसमान के नीचे पूरे परिवार का दिन व रात बिताना काफी मुसीबत व खतरों से भरा है। ऐसे में नितेश सिंह ने उनके रहने योग्य निर्माण के लिए 10 टीन शेड व सपा के ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव ने एक ट्रैक्टर ईंट देकर उनका सहयोग किया। कहा कि आगे भी वो सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। सहयोग पाकर पीड़ितों के परिवार भावुक हो गए और उनका आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आरएसएस ने किया पथ संचलन, लोगों ने छतों से फूल बरसाकर किया स्वागत
सैदपुर : कब्रिस्तान व अस्पताल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने पर वार्ड 3 में लोगों ने किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक >>